ब्रजघाट। सावन मास के चौथे सोमवार (4 अगस्त) को भारी संख्या में शिवभक्तों के आगमन की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक कंट्रोल की तैयारी कर ली है। 2 अगस्त (शनिवार) से ही कांवड़ियों का ब्रजघाट की ओर आना शुरू हो जाएगा, जिसके चलते दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-24) पर भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा।
CO वरुण मिश्रा ने बताया कि मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल और अमरोहा जैसे जिलों से आने वाले कांवड़ियों के बड़े जत्थे इस बार के अंतिम सोमवार पर पहुंचने वाले हैं। इसलिए 2 अगस्त से 4 अगस्त तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
अगर कांवड़ियों की संख्या अपेक्षा से अधिक होती है, तो प्रशासन हाईवे पर ‘जीरो ट्रैफिक प्लान’ भी लागू कर सकता है, जिससे हाईवे पर सिर्फ कांवड़ यात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।
🚧 प्रशासन की तैयारी और अपील:
- भारी वाहन निर्धारित वैकल्पिक मार्गों से चलेंगे
- आम जनता से अपील है कि अनावश्यक यात्रा से बचें
- स्थानीय निवासियों को ट्रैफिक अपडेट के लिए पुलिस हेल्पलाइन से संपर्क में रहने की सलाह
📅 महत्वपूर्ण तिथियां:
- 2 अगस्त: कांवड़ियों का आगमन शुरू
- 4 अगस्त: सावन का चौथा और अंतिम सोमवार
- 2-4 अगस्त: रूट डायवर्जन लागू