जनपद हापुड़ में कांवड़ यात्रा के लिए जिला पूरी तरह से तैयार है। पुलिस और संबंधित विभागों ने इसकी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया है। रूट डायवर्जन की भी व्यवस्था कर ली गई है, आठ तारीख की रात से रूट डायवर्ट कर दिया जाएग। इसके लिए मेरठ से गाजियाबाद के बीच आने जाने वाला ट्रैफिक भी हापुड़ से होकर ही गुजरेगा।
हाईवे 9 पर भी आठ की रात से डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। बृहस्पतिवार को एसपी अभिषेक वर्मा ने हापुड़ जिले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कोतवाली स्थित कंट्रोल रूम में पहुंचकर कैमरों की स्थिति परखी। हापुड़ पुलिस का संदेश सड़कों पर गूंजेगा, जिससे लोगों को सचेत करते रहेंगे।
बृहस्पतिवार को एसपी ने कांवड़ मार्गों की व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने मार्गों पर लगे कैमरों की जांच की। जिले में कांवड़ियों का आगमन अगले एक दो दिन में शुरू हो जाएगा। यहां से राजस्थान, मध्यप्रदेश तक के कांवड़िये गुजरते हैं। ऐसे में यहां की व्यवस्था की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
एसपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य मार्गों पर कैमरे लगाकर उनकी जांच की गई हैं। जहां कमी रह गई है, वहां पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी, पुलिस सुरक्षा काफी कड़ी की गई है।