ब्रजघाट। गंगा नगरी ब्रजघाट में सावन के तीसरे सोमवार (28 जुलाई) को शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। श्रद्धालु गंगाजल लेकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ियों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार (आज) से दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया है।
📍 रूट डायवर्जन की प्रमुख बातें:
- शनिवार दोपहर से ट्रक, कंटेनर, डीसीएम, निजी बसें और अन्य भारी वाहन वैकल्पिक मार्गों से गुज़रेंगे।
- हाईवे और प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
- रूट डायवर्जन सोमवार दोपहर तक प्रभावी रहेगा।
🛕 कहां-कहां से आएंगे कांवड़िए:
सीओ वरुण मिश्रा के अनुसार, बरेली, संभल, चंदौसी, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर से लाखों कांवड़िये ब्रजघाट पहुंचेंगे। सावन के प्रत्येक सोमवार को यहां गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है।
🛑 क्यों लिया गया यह निर्णय:
- शिवभक्तों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए।
- श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
- ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।