हापुड़। डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसके चलते सुबह से शाम भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहा। इस दौरान शहर में भारी वाहनों के साथ बसों और कारों के प्रवेश को भी रोक दिया गया। रूट डायवर्जन कर बाईपास से वाहनों को निकाला गया, रूट डायवर्जन की सूचना से अनजान लोग बसों के इंतजार में बस अड्डा, मेरठ तिराहा, तहसील चौपला पर खड़े रहे।
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा सुबह से शाम तक शोभायात्रा निकाली गई और मेरठ तिराहा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए लोगों को भीड़ लगी रही। गढ़ रोड, दिल्ली रोड, व बुलंदशहर रोड से लोग शोभायात्रा लेकर मेरठ तिराहा स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर आ रहे थे, जिसके चलते पुलिस ने शहर में सुबह से ही रूट डायवर्जन कर दिया था।
भारी वाहनों के साथ रोडवेज व निजी बसों और अन्य चौपहिया वाहनों को भी शहर में नहीं घुसने दिया गया। ऐसे में वाहन चालक शहर पहुंचने के लिए परेशान हुए। भारी वाहनों के साथ ही बसों को बुलंदशहर रोड बाईपास और असौड़ा पैंठ से निकाला गया। शहर में आने वाले यात्रियों को भी बाहर ही उतार दिया गया।
वहीं, बस व अन्य सवारी लेने के लिए यात्रियों को शहर से बाहर जाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए उन्हें ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ा। साथ ही रूट डायवर्जन की सूचना से अनजान लोग बसों के इंतजार में बस अड्डा, मेरठ तिराहा, तहसील चौपला पर खड़े रहे। लोग पैदल ही धक्के खाते नजर आए।
यातायात प्रभारी छविराम ने बताया कि डॉ. आंबेडकर जयंती के अवसर पर शहर में अनेक शोभयात्रा निकाली गईं। सड़कों पर जाम की स्थिति को देखते हुए सोमवार को रूट डायवर्जन किया गया था। शाम के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हो गई।