जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बुधवार की शाम से पड़ रही झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं परेशानी का कारण भी बन गई है। बृहस्पतिवार की सुबह करीब नौ बजे बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी में लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे मकान की छत भरभरा कर ढह गई। जिसमें एक महिला समेत दो बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं राजस्व टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।
गांव निवासी इकरामुद्दीन चिनाई मिस्त्री का काम करते हैं। जिन्होंने गांव में मकान बनाया हुआ है। जिसकी छत अभी भी कच्ची है। लगातार हो रही बारिश के दौरान बृहस्पतिवार को अचानक मकान की छत ढह गई। उस समय कमरे में इकरामुद्दीन की पत्नी मीना, नौ साल का पोता फैजान, सात साल की पोती अफसाना कमरे में मौजूद थे। तीनों मलबे की चपेट में आने से घायल हो गए।
हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई, आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को स्याना के अस्पताल भेज दिया गया। वहीं कमरे में रखा सभी सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं, सूचना मिलने पर सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। और नुकसान का आंकलन किया। तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गांव मौके पर राजस्व टीम को भेजकर जांच कराई गई है।