हापुड़ थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव बझैड़ा कला व नरैना के बीच नहर पटरी के पास दो दिन पहले सराफ से हुई लूट का पुलिस व एसओजी की टीम ने खुलासा किया है। मास्टरमाइंड सराफ के गांव का ही निकला, जिसने दिल्ली के साथियों से मिलकर वारदात की। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमांइड समेत छह शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 12 हजार की नकदी, चाबियां व पासबुक से भरा एक बैग, पांच मोबाइल, अवैध असलाह व दो बाइक बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गांव बझैड़ा कलां निवासी जावेद ने छह अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि उसका भाई शहजाद गांव सालेपुर कोटला स्थित अपनी सराफ की दुकान बंद कर घर लौट रहा था। गांव बौड़ा कला व नरैना के बीच नहर पटरी के पास पहुंचने पर हेल्मेट लगाए दो बाइक सवार बदमाशों ने उस पर चाकू व तमंचों से हमला कर दिया। इस दौरान बदमाश उससे एक लाख रुपये की नकदी, मोबाइल व गहने लूटकर फरार हो गए थे। हमले में उसका भाई चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके भाई शहजाद ने बदमाशों में से गांव के ही एक आरोपी आलम पुत्र इसरार को पहचान लिया था।
एसपी ने बताया कि लूट की इस घटना का जल्द खुलासा करने के लिए थाना पुलिस व एसओजी टीम को लगाया गया था। एसओजी प्रभारी पटनीश कुमार व थाना प्रभारी अवनीश शर्मा की टीम ने सैफ पुत्र इदरीश, मोइनुद्दीन पुत्र कलीमुद्दीन, जमालुद्दीन पुत्र इकरामुद्दीन, नदीम पुत्र हबीब व जानू पुत्र राशिद निवासीगण वजीराबाद दिल्ली व आलम पुत्र इसरार निवासी गांव बझैड़ा कलां थाना कूपरपुर को गांव सालेपुर कोटला नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
जबकि एजाज पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी संगम विहार थाना वजीराबाद दिल्ली फरार हो गया। आरोपियों के कब्जे से लूटे हुए मोबाइल को बेचकर प्राप्त हुई 12 हजार रुपये की नकदी, चाबियां व पासबुक से भरा एक बैग, पांच मोबाइल, अवैध असलाह व घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की हैं।