जनपद हापुड़ में बसों की कमी से जूझ रहे यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए जल्द ही 10 अनुबंधित बसें शामिल की जाएंगी। इसके लिए डिपो के अफसरों ने क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र भेजकर बसों के संचालन की मांग की है।
रोडवेज डिपो यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बसों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। बसें मिलने के बाद यात्रियों के सफर की परेशानी समाप्त हो जाएगी।
अभी तक डिपों में 99 बसों का संचालन विभिन्न मार्गों पर किया जा रहा है, जो अपर्याप्त हैं। एक अप्रैल से आठ बसों की समय सीमा खत्म हो जाएगी, जिसके कारण इनका संचालन बंद हो जाएगा। जिससे आने जाने वाले यात्रियों को बसों की कमी से जूझना पड़ेगा।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते ही डिपो के अफसरों ने गाजियाबाद क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र भेजकर डिपो के बेड़े में 10 अनुबंधित बसों को शामिल कराने की मांग की है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक- ने कहा कि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए डिपों में नई बसों को शामिल करने की योजना बनाई गई है। बसें मिलने के बाद यात्रियों की परेशानी समाप्त हो जाएगी।