हापुड़ में रक्षाबंधन पर बहनों रोडवेज ने मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है। बसों की किल्लत न हो, इसके लिए 40 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। मुफ्त यात्रा के साथ प्रत्येक 15 मिनट में बसों का संचालन किया जाएगा।
रक्षाबंधन के मौके पर बहुत सी महिलाएं अपने भाई को राखी बांधने के लिए एक जगह से दूसरी जगह सफर करती हैं। इस मौके पर हर बार की तरह रोडवेज ने उनके सफर को आसान बनाने के लिए कदम उठाया है। रक्षा बंधन के पावन पर्व पर रोडवेज ने माताओं एवं बहनों को मुफ्त यात्रा का उपहार भेंट किया है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि रक्षाबंधन पर बहनों को यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए 40 अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाएगा और व्यस्त मार्गों पर बसों के फेरे बढ़ाकर प्रत्येक 15 मिनट में बसों का संचालन कराया जाएगा।