हापुड़ में रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही उन्हें बसों का समय और लोकेशन जानने के लिए पूछताछ केंद्र के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। ट्रेनों की तर्ज पर रोडवेज यात्रियों को बसों की लोकेशन मिलेगी। परिवहन निगम के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए अब बहुत जल्द बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जा रहा है।
ट्रेनों की तरह मोबाइल पर सुविधा एप के माध्यम से ही बसों की सटीक जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए परिवहन निगम यात्रियों की सुविधा के लिए बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। इसके जरिये यात्री बसों की लोकेशन जान सकेंगे।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने कहा कि सफर करने से पूर्व ही यात्रियों को बसों का समय और स्थिति जानने के लिए रोडवेज डिपो के चक्कर लगाने पड़ते हैं। सुगम एप के माध्यम से यात्रियों को बसों की लोकेशन का पता लग जाएगा।