हापुड़ में रोडवेज डिपो की कार्यशाला में लगा डीजल पंप बृहस्पतिवार रात्रि खराब होने से बसों का संचालन ठप हो गया। डीजल न मिलने के कारण चालकों को अन्य डिपो के पंप और निजी पेट्रोल पंप से डीजल लेना पड़ा।
हापुड़ रोडवेज डिपो से निगम की 32 बसों का संचालन लखनऊ, दिल्ली, बरेली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर होता है। डिपो परिसर के कार्यशाला में बसों को डीजल उपलब्ध कराने के पंप लगाया हुआ है, जो बृहस्पतिवार रात्रि को खराब हो गया। लंबी दूरी की बसें रात्रि में कार्यशाला पहुंची तो उन्हें डीजल नहीं मिल सका। जिसके कारण कई बसों का संचालन प्रभावित हो गया। डीजल न मिलने के कारण चालकों को अन्य डिपो के पंप और निजी पंप से डीजल लेना पड़ा, दोपहर बाद बसों का संचालन पटरी पर लौटा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि डीजल मशीन खराब होने के कारण डिपो से बसों में डीजल नहीं भर सका। मशीन खराब होने की शिकायत करा दी गई है, तब तक दिल्ली रोड स्थित निजी पेट्रोल पंप से बसों में डीजल लेकर बसों का संचालन कराया जाएगा।