हापुड़ रोडवेज डिपो में चालकों की कमी दूर करने के लिए करने के लिए संविदा चालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसमे रोडवेज को 10 संविदा चालकों की जरूरत है। इच्छुक चालक किसी भी कार्य दिवस में डिपो में आवेदन कर सकते हैं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि डिपो में फिलहाल 205 संविदा व 31 निगम के चालक हैं, इनमें से भी कई चालक गैरहाजिर रहते हैं। जिससे बसों के संचालन में अक्सर चालकों की कमी आड़े आती थी। विभाग ने 10 संविदा चालकों की भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। चालक किसी भी कार्य दिवस में डिपो में आवेदन कर सकते हैं।
चालक के लिए शैक्षिक योग्यता कम से कम आठवीं पास रखी गई है। जबकि आयु 23.5 से अधिक व लंबाई पांच फीट तीन इंच तक निर्धारित की गई है। साथ ही दो वर्ष से अधिक अनुभव के साथ भारी वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य होगा। आवेदन जमा करने के बाद आवेदक को टेस्ट प्रक्रिया से भी गुजरना होगा।