हापुड़ में बसों की किल्लत से जूझ रहे हापुड़ रोडवेज डिपो को परिवहन निगम से छह नई बसों की सौगात मिली है। विभिन्न मार्गों पर बसों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को राहत मिलेगी वहीं, डिपो के राजस्व में वृद्धि होगी।।
हापुड़ रोडवेज डिपो द्वारा लखनऊ, सीतापुर, बरेली, दिल्ली, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर 118 अनुबंधित व निगम की बसों का संचालन किया जाता है। लोकल मार्ग पर प्रत्येक 15 मिनट में बस मिल जाती है, लेकिन दिल्ली-नोएडा मार्ग पर यात्रियों की संख्या अधिक होने से बसों की किल्लत से जूझना पड़ता है।
यात्रियो की परेशानी हो देखते हुए परिवहन निगम से छह नई बसों की सौगात दी है। लंबे मार्गों पर कौशांबी डिपो से हापुड़ डिपो की बसों का संचालन किया जाता है। पिछले माह शासन से दस बसों की मांग की गई थी, जिसमें से चार बस डिपो को तभी उपलब्ध करा दी गई। शेष छह बस भी रविवार को डिपो पहुंच गई है और संचालन भी शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद डिपो में बसों की संख्या बढ़कर 124 पहुंच गई है। हालांकि अभी इन बसों का रूट निर्धारित नहीं हुआ है, यात्रियों की संख्या के अनुसार बस संचलित हो रही हैं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि छह नई बसें डिपो के बेड़े में शामिल हो गई है। तीन बसों का संचालन कोटद्वार, दो बसों को हल्द्वानी और एक बस का संचालन टनकपुर मार्ग पर किया जाएगा। विभिन्न मार्गों पर बसों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को राहत मिलेगी और डिपो की आय में भी बढ़ोतरी होगी।