जनपद हापुड़ में भाईदूज पर बुधवार को रोडवेज के दावे धड़ाम होते नजर आए। बहनें बस अड्डे और स्टैंड पर बसों का इंतजार करती रहीं। घंटों इंतजार के बाद कोई बस आती और वह भी पूरी तरह भरी होती । जिसमें बहनें चढ़ने की जद्दोजहद करती रहीं। बड़ी संख्या में जान जोखिम में डालकर यात्रियों ने डग्गामार वाहनों में सफर किया।
भाईदूज पर रोडवेज के अधिकारियों ने बेहतर बस सेवा का दावा किया था। इसके लिए चालक और परिचालकों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई, साथ ही प्रोत्साहन योजना को लागू किया गया और सभी मार्गों पर बसों के फेरे भी बढ़ाए गए। लेकिन बुधवार को यह दावे हवा में उड़ते नजर आए। सुबह से ही शहर की सड़कों पर बहनें अपने भाइयों के पास जाने के लिए बसों के इंतजार में खड़ी नजर आईं। सुबह 10 बजे तक तो बसों का संचालन संतोषजनक रहा। लेकिन, इसके बाद जैसे ही बहनों की संख्या में इजाफा हुआ। बसों के संचालन की व्यवस्था बिगड़ गई।
बहनें मेरठ तिराहा, बुलंदशहर रोड, दिल्ली रोड पर बसों के आने का इंतजार करने लगी। किठौर, मोदीनगर मार्ग पर भी बसों का संचालन दावों के अनुसार नहीं हो सका, जिस कारण बस अड्डे में भी यात्रियों की भीड़ उमड़ी रही। बहनें घंटों तक बसों का इंतजार करती रहीं। घंटों तक बसों के न आने के कारण वहां बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। जैसे ही बस आकर रुकी, तो महिलाओं की भीड़ बस में चढ़ने के लिए उमड़ पड़ी। ऐसे में जो भी बस आती वह आते ही फुल हो जाती। कई बसें पीछे से ही फुल आ रही थी, ऐसे में चालकों ने भी बिना स्टॉप पर बस रोके ही आगे के लिए रवाना हो गए, कई जगह यात्री बसों के पीछे दौड़ लगाते नजर आए।
ऐसे में डग्गामार वाहनों की चांदी रही। बड़ी संख्या में यात्री डग्गामार वाहनों में सफर को मजबूर हुए। परिवहन विभाग और पुलिस के अधिकारी भी डग्गामार वाहनों पर रोक नहीं लगा सके। मंगलवार रात से ही सड़क पर डग्गामार वाहन दौड़ाते नजर आए। वाहनों के चालकों और परिचालकों ने किसी से अधिक किराया वसूला तो किसी को गंतव्य स्थान से पहले ही बस से उतार दिया गया। इस कारण यात्री परेशान हुए। रोडवेज बसों की कमी के चलते यात्रियों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ा। इस कारण परिवहन निगम को राजस्व का नुकसान हुआ।
एआरएम संदीप कुमार नायक- का कहना है कि भाईदूज पर बहनों को भाईयों के घर पहुंचने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए बसों के अतिरिक्त फेर बढ़ाए गए थे, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण और जगह जगह जाम में फंस जाने के कारण थोड़ी समस्या बनी थी, जोकि कुछ देर बाद खत्म हो गई।