हापुड़ में रोडवेज डिपो ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का सफर आसान बनाने जा रही है। जल्द ही जिले के पांच नए रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन होगा। इसके लिए परिवहन निगम ने सर्वे करा लिया है। इन मार्गों पर बसों के चलने से 30 से अधिक गावों के लोगों को राहत मिलेगी।
हापुड़ रोडवेज डिपो द्वारा किठौर, मोदीनगर, स्याना, धौलाना, बहादुरगढ़, माधापुर, शेखपुर, भरना मार्ग पर बसों का संचालन किया जाता है। लेकिन इसके बाद भी जिले के कई गांव रोडवेज बस सेवा से वंचित हैं।
इन गांवों से रोजाना छात्र और अन्य शहर में आते-जाते हैं। बसों का संचालन न होने से यात्रियों को डग्गामार वाहनों के भरोसे रहना पड़ता है। परिवहन निगम ने इन रूटों पर बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। जिसका परिवहन निगम ने शासन को प्रस्ताव भेजा है।
इससे ग्रामीण इलाकों के निवासियों को शहर से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे उन्हें यात्रा करने में आसानी होगी और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। जिससे यात्रियों को लाभ होगा और सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह- ने बताया की हापुड़ डिपो से पांच नए ग्रामीण मार्गों पर बसों के संचालन के लिए सर्वे पूरा किया जा चुका है। रास्ता संकरा होने के कारण मिनी बसों का संचालन किया जाएगा। जल्द ही शासन से मिनी बसें मिलने की उम्मीद है। 30 से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा।