हापुड़ में रोडवेज बसों की किल्लत से यात्रियों को जल्द राहत मिलेगी। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हापुड़ से 100 बसें गई थीं। इसके बाद जिले में बसों की काफी कमी रही। वसंत पंचमी के बीतने के बाद महाकुंभ भीड़ कम होने लगी है। ऐसे में प्रयागराज महाकुंभ में गई डिपो की बसें सात फरवरी से लौटने लगेंगी। जिससे जिले की परिवहन व्यवस्था में राहत मिलेगी।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, सीतापुर, दिल्ली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर अनुबंधित और निगम की 129 बसों का संचालन होता है। प्रयागराज में महाकुंभ प्रारंभ होने के बाद डिपो की 100 बसें महाकुंभ मेले में भेज दी गई है। इसके बाद शेष परिवहन निगम की 15 बसों और 14 अनुबंधित बसों के सहारे के ही यात्रियों को निर्भर होना पड़ रहा है।
किठौर, मोदीनगर और नोएडा मार्ग पर तो कभी कभार ही यात्रियों को बसों की किल्लत झेलनी पड़ती है। जबकि दिल्ली, गाजियाबाद के साथ लंबी दूरी के बसों के लिए यात्रियों को घंटा इंतजार करना पड़ा रहा है। जल्द ही यात्रियों को इस परेशानी से निजात मिलने वाली है। क्योंकि महाकुंभ में गई बसें सात फरवरी से डिपो में लौटना प्रारंभ हो जाएंगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि सात फरवरी से बसें प्रयागराज महाकुंभ से हापुड़ डिपो के लिए रवाना होना शुरू होंगी। इसके बाद निर्धारित रुट पर बसों का संचालन शुरू कर यात्रियों की परेशानी दूर करने का प्रयास किया जाएगा।