हापुड़ में घने कोहरे में रोडवेज बसों का संचालन नहीं होगा। कोहरे में दृश्यता कम होने पर रास्ते में ही रोडवेज बसों के पहिए थम जाएंगे। बसों को ढाबों, टोल प्लाजा और पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया जाएगा। कोहरा कम होने के बाद ही बसों का संचालन होगा।
सर्दी लगातार बढ़ रही है। साथ ही घना कोहरा भी छा रहा है। ऐसे में दृश्यता कम होने से हादसे की आशंका रहती है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। यदि परिचालन के दौरान कोहरा पाया जाता है तो रास्ते में ही रोडवेज बसों के पहिए थम जाएंगे।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, सीतापुर, हरिद्वार, दिल्ली, नोएड़ा, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर 129 बसों का संचालन होता है। लंबी दूरी के मार्गों पर अधिकांश बसों का संचालन कौशांबी डिपो से होता है। सर्दी के साथ ही कोहरे का भी प्रकोप शुरू हो जाएगा। ऐसे में दृश्यता कम होने के कारण हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। परिवहन निगम ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोहरे में दृश्यता कम होने पर बसों के संचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन निगम में कोहरे में बसों को रास्ते में ही रोकने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में चालक और परिचालकों को निर्देशित कर दिया गया है। कोहरा छंटने के बाद बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।