हापुड़। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए रविवार को लखनऊ में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए हापुड़ डिपो से 21 रोडवेज बसें लखनऊ भेजी गईं। इससे आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, बरेली, सीतापुर, नोएडा, दिल्ली, किठौर और मोदीनगर समेत विभिन्न रूटों पर कुल 132 बसें रोजाना संचालित होती हैं। इनमें से लखनऊ और बरेली रूट की 21 बसों को शनिवार को पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को लेकर विशेष ड्यूटी पर लखनऊ भेजा गया।
दिल्ली-नोएडा मार्ग पर बसों की किल्लत
लखनऊ और बरेली मार्ग की बसें आमतौर पर हापुड़ से कौशांबी डिपो होते हुए संचालित होती हैं। लेकिन इन बसों के लखनऊ रवाना हो जाने से खासतौर पर दिल्ली और नोएडा मार्ग पर यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
डिपो ने उठाए वैकल्पिक कदम
इस स्थिति से निपटने के लिए डिपो प्रशासन ने अन्य बसों के फेरे बढ़ाने का प्रयास किया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अन्य बसों की तैनाती बढ़ाई गई, ताकि किसी भी रूट पर अत्यधिक दबाव न पड़े।
“अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया में सहयोग देना जरूरी था, लेकिन यात्रियों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया। लखनऊ और बरेली मार्ग पर अतिरिक्त फेरे चलवाए गए।”
— रणजीत सिंह, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक
![]()
![]()
![]()
![]()