हापुड़ में पौष पूर्णिमा के साथ ही प्रयागराज में महाकुंभ प्रारंभ हो गया है। श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जाने के लिए हापुड़ डिपो से दो रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया गया है। लेकिन सोमवार को कोई श्रद्धालु बस स्टैंड नहीं पहुंचा। जिसके कारण दोनों बसों का संचालन निरस्त कर दिया गया।
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालु आसानी से और सुविधाजनक तरीके से परिवहन सेवाओं का लाभ ले सके इसके लिए परिवहन निगम ने खास तैयारियां की है। महाकुंभ को लेकर परिवहन पिछले एक माह से तैयारी कर रहा है। श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। वहीं हापुड़ रोडवेज डिपो ने भी प्रयागराज के लिए दो कुंभ स्पेशल रोडवेज बसों की सेवा शुरू की है।
14 जनवरी को मकर संक्रांति पर महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान होगा। ऐसे में सोमवार को डिपो परिसर में रोडवेज बसें श्रद्धालुओं का इंतजार करती रहीं, लेकिन श्रद्धालु कुंभ जाने के लिए नहीं पहुंचे, जिसके बाद बस को दिल्ली मार्ग के लिए रवाना कर दिया गया।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि दोपहर दो बजे और शाम चार बजे दो बसों का संचालन प्रयागराज महाकुंभ के लिए किया जाना है। श्रद्धालुओं के पहुंचने पर बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।