हापुड़ से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा के लिए परिवहन निगम द्वारा मेला क्षेत्र में अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है। हापुड़ रोडवेज डिपो से भी 100 बसें महाकुंभ में भेजी जा रही है। ऐसे में लोकल मार्गों पर कुछ दिनों तक बसों की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।
2025 में प्रयागराज महाकुंभ मेले में शासन के निर्देश पर रोडवेज बसें भेजी जानी हैं। हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, गोरखपुर, सीतापुर, हरदोई, दिल्ली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न मार्गों पर 129 बसों का संचालन होता है। लेकिन इनमें से 100 बसें प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हो रही हैं, जिनमें से 80 बसें भेजी भी जा चुकी है। शुक्रवार से डिपो में सिर्फ 29 बसें शेष रह जाएंगी। ऐसे में डिपो में रोडवेज बसों की किल्लत रहेगी। रुटों पर बसों का संचालन बिगड़ जायेगा। बसों की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
दिल्ली, नोएडा, लखनऊ के साथ अन्य मार्गों पर भी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी, जिन बसों का संचालन इन मार्गों पर होगा उनमें भी यात्रियों का बोझ रहेगा। हालांकि परिवहन निगम के अधिकारी लोकल मार्गों पर बसों का संचालन दुरुस्त बनाए रखने का दावा कर रहे हैं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह का कहना है कि किठौर, मोदीनगर और नोएडा मार्ग पर अनुबंधित बसों का संचालन होता है। महाकुंभ में अनुबंधित बसों को नहीं भेजा गया है। 29 बसों को संचालन विभिन्न मार्गों पर कराया जाएगा और अत्तिरिक्त फेरे भी लगाए जाएंगे।