हापुड़: रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को भाइयों के घर जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 8 से 10 अगस्त तक लोकल और लंबी दूरी के मार्गों पर रोडवेज बसों के अतिरिक्त फेरे बढ़ाए जाएंगे।
रक्षाबंधन इस वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाएगा। पर्व के अवसर पर बहनें विभिन्न शहरों में रहने वाले भाइयों के घर राखी बांधने जाएंगी, जबकि कई भाई भी अपने घर लौटकर बहनों के साथ यह पर्व मनाएंगे। इस कारण बसों में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए परिवहन निगम द्वारा प्रमुख मार्गों—जैसे लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, दिल्ली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर आदि—पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि अधिक यात्री वाले रूटों पर बसों की संख्या व फेरे बढ़ाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा देने को लेकर अभी कोई लिखित आदेश नहीं मिला है। लेकिन यदि शासन से अनुमति मिलती है, तो महिलाएं 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी।
पिछले वर्ष की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर तीन दिन तक महिलाओं को यह सुविधा मिलने की संभावना है। यदि आदेश जारी होता है, तो इससे लाखों महिलाओं को राहत मिलेगी और वे आसानी से अपने भाइयों से मिल सकेंगी।