जनपद हापुड़ में अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरों पर हैं। रोडवेज निगम ने भी इसको लेकर कमर कस ली है। अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की राहत के लिए अभी रोजाना एक बस का संचालन अयोध्या के लिए होगा, यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या भी बढ़ेगी।
22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसको लेकर देशभर में लोगों के अंदर उत्साह है। इसके लिए रोडवेज निगम के अधिकारियों ने एक सप्ताह पूर्व अयोध्या जाने वाली बसों में म्यूजिक सिस्टम लगाने और बसों में रामधुन व रामभजन बजाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद डिपो अधिकारियों ने सभी बसों में म्यूजिक सिस्टम दुरुस्त कराने शुरू कर दिए और अयोध्या के लिए भी बसों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया। रविवार से एक बस का संचालन शुरू भी हो गया है। बस दिल्ली से चलकर रात्रि आठ बजे डिपो में पहुंचे और यहां से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो जाएगी। रोडवेज बस का संचालन शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बसों में रामधुन और रामभजन भी सुनने को मिलेंगे, जिससे वातावरण भी राममय बनेगा। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि फिलहाल रोजाना एक बस का संचालन अयोध्या के लिए कराने का निर्णय लिया है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों का संख्या भी अयोध्या मार्ग पर बढ़ा दी जाएगी।