हापुड़। परिवहन निगम अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बस सेवाओं का विस्तार कर रहा है, जिससे गांवों के लोगों को आवागमन में आसानी हो सके। इसी क्रम में बुधवार को हापुड़ डिपो से पारया-इकलेड़ी-हापुड़ और फगौता-सपनावत-कौशांबी मार्ग पर नई सेडवेज बस सेवा का शुभारंभ किया गया।
इस सेवा को धौलाना विधायक धर्मेश तोमर और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) रणजीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि सुबह 7 बजे फगौता से बस रवाना होगी, जो सपनावत, पिलखुवा होते हुए कौशांबी पहुंचेगी। वापसी में यह बस शाम 5:30 बजे कौशांबी से फगौता के लिए चलेगी और शाम 6:30 बजे पिलखुवा होते हुए फगौता पहुंचेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार को हापुड़ रोडवेज डिपो से सांसद अरुण गोविल द्वारा श्यामपुर-ददायरा मार्ग पर एक और ग्रामीण बस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा।
ग्रामीणों को मिलेगा सीधा लाभ
ग्रामीण रूटों पर बस संचालन शुरू होने से स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और अस्पताल जाने वाले यात्रियों को अब प्राइवेट वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह सुविधा न केवल सस्ती होगी, बल्कि समय की भी बचत करेगी।
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान अमित चौधरी, भारत शर्मा, लव कुमार, केशव सिंह शिशौदिया, पवन त्यागी, नरेंद्र सिंह सिसौदिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।