हापुड़। बारिश के मौसम में रोडवेज विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। यात्रियों को न सिर्फ भीगते हुए यात्रा करनी पड़ रही है, बल्कि उनकी जान भी जोखिम में डाली जा रही है। रविवार को दिल्ली के आनंद विहार से हापुड़ आ रही रोडवेज बस में न तो वाइपर लगे थे, न ही छत सही हालत में थी।
गांव बैठ निवासी दीपक ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बस से लौट रहे थे, तभी रास्ते में तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान बस की छत से पानी टपकने लगा, जिससे यात्रियों को अपनी सीटें छोड़कर खड़ा होना पड़ा। उन्होंने बताया कि बस में वाइपर पूरी तरह खराब थे, जिसके चलते चालक को कुछ मीटर आगे तक का भी रास्ता नहीं दिख रहा था।
यात्रियों ने आरोप लगाया कि ऐसी हालत में बसों का संचालन करना सीधे तौर पर उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ है। इस संबंध में जब सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रंजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संबंधित बस भैखाली डिपो की थी। उन्होंने दावा किया कि डिपो की सभी बसें जांच के बाद ही चलाई जाती हैं, मामले की जांच कराई जाएगी।
सुझाव:
आप चाहें तो नीचे दी गई हेडलाइन या सोशल मीडिया कैप्शन भी इस्तेमाल कर सकते हैं:
- हेडलाइन (SEO फ्रेंडली): हापुड़ में बारिश के दौरान रोडवेज बस बनी मुसीबत, टपकती छत और खराब वाइपर से यात्री बेहाल
- कैप्शन: रोडवेज की लापरवाही! बारिश में टपकती छत और खराब वाइपर के साथ दौड़ी बस, यात्रियों ने जताया रोष।