हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर नंगौला चौकी क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह यात्रियों से भरी रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर हो गई। जिससे मौके पर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
बृहस्पतिवार सुबह हापुड़ डिपो से एक अनुबंधित रोडवेज बस यात्रियों को लेकर मोदीनगर जा रही थी। जैसे ही बस मोदीनगर रोड पर गांव सरावा के पास पहुंची तो उसकी ट्रक से टक्कर हो गईं। टक्कर लगते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
वाहनों की टक्कर लगने के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और बस में सवार यात्री भी नीचे उतर गए। हालांकि दोनों वाहनों की रफ्तार कम होने के कारण बड़ा हादसा नहीं हुआ। किसी को गंभीर चोट नहीं आई। यात्रियों को के लिए दूसरे वाहन से आगे के लिए रवाना किया गया।