जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर में सड़कों के किनारे धान मंडी परेशानी का सबब बनी हुई है। भारी वाहनों और भीड़ के कारण हर समय जाम लगा रहता है। मंगलवार को भी जाम लगने से लोग परेशान रहे।
गढ़-चौपला की आबादी में पुरानी दिल्ली रोड, मेरठ रोड और स्थाना रोड पर आढ़ती धान की खरीद फरोख्त कर रहे हैं। जिसका खमियाजा दुकानदार और आसपास में रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
सड़कों के किनारे धान मंडी होने के कारण पुराने दिल्ली रोड और चौपला समेत मेरठ रोड पर दिन भर जाम की समस्या बनी रहती है। भारी वाहनों और भीड़ के कारण हर समय जाम लगा रहता है। आने-जाने वाले राहगीरों को जाम की दिक्क्त से होकर गुजरना पड़ता है।
जाम की समस्या के कारण मंगलवार को मेरठ रोड पर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस भी करीब 20 मिनट तक जाम में फंसी रही। वहीं धान की खरीद-फरोख्त के दौरान उड़ने वाली धूल अस्थमा और एलर्जी के मरीजों के लिए भी खासी दिक्कत बनी हुई है।
सीओ आशुतोष शिवम का कहना है कि सडक़ पर भारी वाहनों को खड़ा कर धान की लोडिंग अनलोडिंग करने वालों पर जुर्माना के कार्यवाही की जा रही है।