हापुड़ के एचपीडीए द्वारा करीब एक करोड़ रुपये से आनंद विहार और प्रीत विहार में विकास कार्य कराए जाएंगे। इसमें 46.39 लाख से प्रीत विहार में जर्जर सड़कों की मरम्मत, आनंद विहार में 20.70 लाख से पार्क का सुंदरीकरण और 11.38 लाख से हाईमास्ट लाइट लगेंगी। विकास कार्य कराने के लिए टेंडर निकाले गए हैं। इसी माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
प्रीत विहार में जर्जर सड़कों से लोग परेशान हैं। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अब सड़कों की मरम्मत के लिए 46.39 लाख का बजट जारी किया है। उक्त धनराशि से प्रीत विहार ब्लॉक-डी में सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। आनंद विहार आवासीय योजना के जी- ब्लॉक पार्क नंबर दो का 20.70 लाख से सुंदरीकरण होगा। इसके अतिरिक्त आनंद विहार आवासीय योजना के पॉकेट-एल में प्रधानमंत्री आवास योजना के सामने प्लॉटों का अवशेष विद्युतीकरण कराया जाएगा।
वहीं, आनंद विहार आवासीय योजना के ब्लॉक-सी में मियावाकी पार्क में 16 मीटर हाईमास्ट लाइट 5.66 लाख और ब्लॉक-जी में स्थित बुद्ध पार्क में भी 5.72 लाख रुपये से 16 लीटर हाईमास्ट लगवाई जाएगी। एचपीडीए के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता का कहना है कि आनंद विहार और प्रीत विहार में विकास कार्य कराने के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं।