हापुड़ में मेरठ रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के वार्ड संख्या-26 में सड़कों का निर्माण होगा। करीब 20 लाख रुपये से इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इससे सैकड़ों लोगों को राहत मिलेगा।
रविवार को पुलिस लाइन के सामने नेहरू कॉलोनी व शक्ति नगर कॉलोनी में 35 वर्षों से न बनने वाली सड़क का शिलान्यास पालिकाध्यक्ष पुष्पा देवी ने किया।
20 लाख से सड़कों का निर्माण होगा। इससे लोगो को आवागमन में सुविधा मिलेंगी। सभासद रुद्राक्ष त्यागी ने इसका प्रस्ताव पिछले दिनों पालिका अधिकारियों को दिया था। मौके पर रोहित अग्रवाल, शंकर त्यागी, आनंदपाल चौधरी, राहुल अग्रवाल, सुंदर ठाकुर, अमित शर्मा, पिंटू शर्मा, संजय मौजूद रहे।