पिलखुवा नगर पालिका क्षेत्र में 15वें वित्त आयोग से होने वाले कार्यों को डीएम ने स्वीकृति दे दी है। लगभग 3.50 करोड़ से शहर में सड़कों का निर्माण होगा। पालिका द्वारा जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पिलखुवा शहर में 15वें वित्त आयोग से होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव की डीएम प्रेरणा शर्मा से स्वीकृति मिल गई है। नगर पालिका सीमा के अंतर्गत 25 वार्ड और 49 से अधिक मोहल्ला एवं कॉलोनी शामिल है। जिनमें से बजरंगपुरी, छिद्दापुरी, सद्दीकपुरा, भोलापुरी, साकेत, पैंदापुरी, प्रहलाद नगर समेत अन्य मोहल्ले में ऐसी सड़के हैं, जिनका नगर पालिका द्वारा एक भी बार निर्माण नहीं कराया गया है। अब इन सभी सड़कों का 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से निर्माण कराया जाएगा। 3.50 करोड़ रुपये से शहर की सड़कें बनेंगी।
नगर पालिका ईओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि 15वें वित्त आयोग से होने वाले कार्यों को डीएम ने स्वीकृति दे दी है।