हापुड़ जिले के चारों ब्लॉकों में 19 जर्जर मार्गों की मरम्मत का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा 2.46 करोड़ रुपये की लागत से मरम्मत का काम कराया जाएगा। अगले माह तक कार्य पूरा हो जाएगा।
बारिश के बाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गों की हालत पिछले जर्जर हो चुकी है। ऐसे में ग्रामीणों को हिचकोले खाने पड़ते थे। ग्रामीणों द्वारा लगातार सड़क बनवाने की मांग की जा रही थी। जिसके बाद सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने सड़कों की मरम्मत कराने के लिए 2.46 करोड़ के बजट का प्रस्ताव तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी है। इसमें 2.46 करोड़ से 19 मार्गों की मरम्मत होगी।
इन मार्गों की होगी मरम्मत :
असरा मुरादपुर मार्ग से मुरादपुर मार्ग पर 4.25 लाख, ग्राम छपकौली में काकोडी सत्तावन मार्ग पर 10.80 लाख, छपकौली काकोडी रोड से पीडब्लयूडी रोड की तरफ 7.10 लाख, गांव जोगीपुरा से मालियों की मंढैया की ओर 3.60 लाख, पिलखुवा फगौता मार्ग से दहपा मार्ग पर 14 लाख, खानपुर माखनपुर संपर्क मार्ग पर 4.60 लाख, कैनाल से रझैटी मार्ग पर 21 लाख, मध्यगंगा नह रसे कुलपुर मार्ग पर 5.10 लाख, किरावली से रहरवा मार्ग पर 19.50 लाख, सिखैड़ा से राजपुर फाटक तक 10.70 लाख रुपये की लागत से मरम्मत कार्य किया जाएगा।
इसके अलावा सलौली संपर्क मार्ग पर 16.95 लाख, मध्य गंगा नहर से बुकलाना सैनी बस्ती मार्ग पर 9.40 लाख, मंध्य गंगा नहर से नया बांस मार्ग पर 9.30 लाख, मध्य गंगा नहर से नया बांस मार्ग के द्वितीय भाग पर 4.75 लाख, खैया से डिबाई मार्ग पर 25.80 लाख, बाना से बुकलाना मार्ग पर 15.60 लाख, एनएच-24 से बदरखा मार्ग पर 22.60 लाख, भगवानपुर से ढाना डिबाई मार्ग तक 20.70 लाख व हिरनपुर से मानकपुर चौक मार्ग पर 20.90 लाख रुपये की लागत से मरम्मत कार्य कराया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है, अगले माह तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है।