जनपद हापुड़ में करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से हापुड़ ब्लॉक की दो सड़कों का निर्माण होगा। इनमें जरौठी श्यामपुर, मलकपुर मार्ग व हापुड़ से भटेल मार्ग शामिल है। ये दोनों मार्ग फिलहाल पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं।
इस संबंध में मंत्री की ओर से विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। जिसके आधार पर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जा रहा है। इन दोनों मार्गों को अब 5.50 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। इन दो मार्गों के बनने से करीब 15 गांवों के लोगों को राहत मिल सकेगी।
भारतीय किसान यूनियन के अलावा स्थानीय लोग कई बार इस मार्ग के निर्माण की मांग उठा चुके हैं। यहां बारिश में जलभराव के कारण लोगों का निकलना तक मुश्किल है, लेकिन अब इन मार्गों से जुड़े लोगों की परेशानियों का हल होने वाला है।
सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने इन सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग ब्रिजेश सिंह को सौंपा था। जिसके बाद मंत्री की ओर से विभाग को पत्र लिखकर प्रस्ताव भेजने के लिए आदेशित किया गया है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे प्रस्ताव में हापुड़ से भटैल मार्ग, जिनकी लंबाई करीब 11 किलोमीटर है। इस मार्ग को करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। जरौठी, श्यामपुर मलकपुर मार्ग की लंबाई 14 किलोमीटर के आसपास है। इसका निर्माण करीब 17 करोड़ में होगा।
पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता-योगेश कौशिक ने बताया कि राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग की ओर से पत्र प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर जिले की दोनों सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।