हापुड़। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद भी कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। जिन मार्गों से होकर कांवड़िये गुजरेंगे, वह बदहाल हैं। कहीं सड़क की बजरी उखड़ी पड़ी है तो कहीं शिवालयों को जाने वाले रास्तों में गहरे गड्ढे हैं। ऐसे में शिवभक्तों को खराब मार्गों से होकर गुजरना पड़ेगा।
कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री निर्देश दे चुके हैं। यात्रा के दौरान कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए अभी से ही धरातल पर काम करना है। विशेषकर, सड़क मरम्मत के कार्य अभी निपटाने होंगे। क्योंकि वर्तमान में मानसून की शुरूआत हो चुकी है और शिवालयों की सड़कें बदहाल है। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले सड़कें गड्डामुक्त होनी हैं।
ऐसे में मरम्मत कार्य कब और कितने दिन में पूरा होगा, इसको लेकर तमाम सवाल हैं। बावजूद इसके अधिकारी अभी कार्यालयों से बाहर नहीं निकले हैं। सिर्फ कागजी कार्यवाही की जा रही है। हर बार अधिकारी यात्रा की शुरूआत के बाद ही जागते हैं। इसके कारण अधूरी तैयारियों के बीच यात्रा पूरी होती है। इस बार भी अभी तक हालात ऐसे ही नजर आ रहे हैं। जो कांवड़ियों के लिए मुसीबत बनेंगी।
एडीएम संदीप कुमार- ने बताया की शिवालयों को जाने वाले रास्तों की मरम्मत के लिए संबंधित विभागों के साथ बैठक कर निर्देश दिए जा चुके हैं। समय से पहले सड़कों की मरम्मत सहित अन्य सभी कार्य पूरे कराए जाएंगे।