हापुड़ के हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है। जिसमे में क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य पर करीब 5.36 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सड़क के के निर्माण होने से उद्यमियों और आसपास के गांवों के हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से उद्योग बस रहे हैं। वर्तमान में भी 150 से अधिक फैक्टरी यहां संचालित हैं, लेकिन टूटी सड़कों के कारण लोगों का गुजरना मुश्किल रहता है। क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण यहां आवागमन में काफी परेशानी होती है। दोपहिया वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। माल वाहन टूटी सड़क के कारण खराब हो जाते हैं।
ग्रामीणों और उद्यमियों की शिकायतों के बाद हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकाला है। इस सड़क के बनने से गांव खेड़ा, धौलाना के रास्ते को जाने वाले आठ से अधिक गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। प्राधिकरण के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता का कहना है कि सड़क के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है।