हापुड़ जिले में 1.19 करोड़ रुपये से करीब 194 किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे शहरवासियों को राहत मिलेंगी।
जुलाई के मध्य से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण जनपद और शहरों के मुख्य मार्गों और लिंक रोड की सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। करीब 194 किलोमीटर सड़कों की हालत ज्यादा खराब है। इन सड़कों में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही जर्जर सड़कों को गड्ढामुक्त करने के आदेश दिए हैं। जिसका असर भी दिखाई देने लगा। बारिश से जर्जर हुई सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका की टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में पहले ही सर्वे कर चुकी हैं। नगर पालिका द्वारा करीब 26 लाख रुपये से सड़कों को गड्ढामुक्त किया जा रहा है। जबकि, 1.19 करोड़ रुपये से लोक निर्माण विभाग सड़कों को गड्ढामुक्त करा रहा है। इसमें से धौलाना और हापुड़ ब्लॉक क्षेत्र के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
जबकि, गढ़मुक्तेश्वर और सिंभावली क्षेत्र के लिए पहले किसी ने टेंडर नहीं लिया था। जिसके बाद अब फिर से 45 लाख रुपये के तीन टेंडर निकाले गए हैं। इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विकास खंड सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर और अन्य जिला मार्गों पर मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि पूरे जिले में 1.19 करोड़ रुपये से सड़कों को गड्ढामुक्त कराया जाएगा। हापुड़ व धौलाना के लिए टेंडर हो चुके हैं। गढ़ व सिंभावली ब्लॉक के लिए टेंडर निकाले गए हैं। प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।