जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर पालिका क्षेत्र में निजी मोबाइल कंपनी की फाइबर लाइन बिछाई जा रही है, जिसको लेकर जियो कंपनी के ठेकेदारों ने जगह-जगह सड़कें खोदकर छोड़ दी है।
नगर पालिका ईओ संजीवन राम यादव ने बताया कि नगर में 5 जी फाइबर लाइन डाली जा रही है। जिसके लिए पालिका द्वारा कार्यदायी संस्था को 800 मीटर की एनओसी दी हुई है।
लेकिन एनओसी में यह नियम शर्तें हैं कि जिन स्थानों पर कार्य के दौरान सड़कों को तोड़ा जाएगा, उनकी मरम्मत कार्यदायी संस्था का ठेकेदार ही कराएगा।
लेकिन जहां पर भी फाइबर लाइन को बिछाया गया है, वहां पर सड़कें क्षतिग्रस्त कर दी गई हैं। बारिश होने के कारण बड़ा बाजार में भी कई स्थानों पर पानी की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
कंपनी द्वारा जमा की गई 4 लाख की जमानत राशि के अलावा 10 लाख रुपये अतिरिक्त जमा करने के लिए नोटिस जारी किया है, यदि कंपनी सड़कों की मरम्मत नहीं करती है, तो जमानत राशि को जब्त किया जाएगा।