जनपद हापुड़ के पिलखुवा में जल निगम ने पेयजल पाइप लाइन डालने के लिए सड़कों को खोदकर छोड़ दिया है। टूटी सड़कों के कारण शहर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह सड़क उधड़ी पड़ी है। ऐसे में लोग गिर रहे हैं। किसी को कोई परवाह नहीं है। लोगों ने जल निगम एवं पालिका के अधिकारियों से सड़क निर्माण कराने की मांग की है।
शहर में जल निगम के द्वारा करीब 48 करोड़ की लागत से पांच नलकूप और दो ओवरहेड टैंक बनाने के साथ पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। नियमानुसार पाइप लाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त सडक़ का निर्माण करने की जिम्मेदारी जल निगम की है। लेकिन सड़क को क्षतिग्रस्त अवस्था में ही छोड़ दिया गया है। मुंशीनगर धोबी घाट मोहल्ले की सारी सड़कें क्षतिग्रस्त है। पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क हादसों का सबब बन गया। रोजाना बच्चे एवं राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण कराने की बात कहने पर कर्मचारी झगड़ा करने पर उतारू रहते हैं। जल निगम नगरीय के अवर अभियंता हरित कुमार ने बताया कि पानी की पाइप लाइन डालने के दौरान जो सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, संबंधित ठेकेदार द्वारा उनका निर्माण कार्य कराया जाएगा। ओवरहेड टैंक और नलकूप निर्माण के कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराए जा रहा है।