📍हापुड़ | शहर में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) लाइन बिछा रही आईजीएल कंपनी के चलते नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों और पेयजल लाइनों को भारी नुकसान हो रहा है। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बगैर सूचना के सड़कों की खुदाई से 10 से अधिक मोहल्लों में जलापूर्ति ठप हो गई है।
इस पर नगर पालिका ने आईजीएल को दूसरा नोटिस जारी किया है और शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं।
📍 किन मोहल्लों में आई समस्या?
- आवास विकास कॉलोनी
- तगासराय के पास
- शिवपुरी
- पटेल नगर
- श्रीनगर
- फ्रीगंज रोड
- त्यागी नगर
- देवलोक कॉलोनी
इन क्षेत्रों में पेयजल पाइपलाइन टूटने और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।
🗣️ अधिशासी अधिकारी का बयान
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया:
“आईजीएल के कर्मचारी बिना पूर्व सूचना के सड़कें खोद रहे हैं, जिससे पालिका की पाइपलाइनें बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही हैं। इससे लोगों को जल संकट झेलना पड़ रहा है। हम कंपनी को दूसरा नोटिस भेज चुके हैं। अब अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।”
![]()
⚠️ नागरिकों को हो रही परेशानी
स्थानीय लोगों का कहना है कि
- जलापूर्ति घंटों बाधित रहती है
- टूटी सड़कों से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है
- खुदाई के बाद मिट्टी और गंदगी नहीं हटाई जाती
- मरम्मत कार्य में लापरवाही बरती जा रही है
📝 आगे की कार्यवाही
नगर पालिका ने साफ किया है कि:
- आईजीएल को सूचित कर मरम्मत कार्य की समयसीमा दी जाएगी
- बार-बार हो रही खुदाई पर सख्त नजर रखी जाएगी
- यदि मरम्मत समय पर नहीं हुई तो कंपनी पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है