हापुड़ में सड़कें-नालियां जल्दी बेहतर होंगी। नगर पालिका द्वारा डेढ़ करोड़ रुपये से आठ सड़कों और दो नालों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए पिछले दिनों निकाले गए टेंडर की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। इसी माह में इन निर्माण कार्यों की शुरुआत होगी।
शहर के कई इलाकों में टूटी सड़कों और जल निकासी की बड़ी समस्या आज भी है। नगर पालिका द्वारा डेढ़ करोड़ से सड़कें और नालियां सुधरेंगी। इससे करीब तीन हजार लोगों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
पिछले दिनों नगर पालिका द्वारा मेरठ रोड पर आवास विकास संजय विहार कॉलोनी में दो, मोदीनगर रोड पर आदर्श नगर कॉलोनी में दो, फूलगढ़ी और कोटला सादात की दो सहित अन्य दो सडक़ कार्य के लिए टेंडर निकाला गया था। इसके अलावा हर्ष विहार और मोदीनगर रोड के एक नाले का निर्माण करीब 60 लाख से कराया जाएगा।