हापुड़ में एचपीडीए ने आनंद विहार, प्रीत विहार कॉलोनी और ट्रांसपोर्ट नगर योजना में जर्जर सड़कों, नालियों, बिजली और पार्को आदि की मरम्मत के लिए 33.64 करोड़ की योजना बनाई है। अच्छेजा के श्मशान घाट का भी कायाकल्प कराया जाएगा। वहीं पथ प्रकाश की व्यवस्था को भी बेहतर किया जाएगा। पार्कों की सूरत बदलेगी। प्राधिकरण ने कुल 49 कार्यों के लिए टेंडर जारी किए हैं।
प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि 49 कार्यों के लिए 33.64 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए हैं। जिसमें 13 विकास कार्यों के लिए 9.94 लाख, आनंद विहार, प्रीत योजना योजना में सड़क निर्माण के लिए 18.51 करोड़, 11 विद्युत कार्यों के लिए 3.35 करोड़, पार्कों का सुंदरीकरण और नए पौधे लगाने के लिए सात कार्यों के सापेक्ष 89.63 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाया हैं।
उन्होंने बताया कि ग्राम अच्छेजा के श्मशान घाट का भी कायाकल्प कराने के साथ-साथ पथ प्रकाश की व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। इसके अलावा प्राधिकरण कार्यालय के पास गोल चक्कर से लेकर हापुड़ सीमा की तरफ नए खंभे और लाइट लगवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि आनंद विहार और प्रीत विहार योजना में जो सड़कें जर्जर हो गई हैं, उनका समाधान कराया जाएगा।