हापुड़ में जिला पंचायत ने जिले की 273 ग्राम पंचायतों के विकास के लिए 55 करोड़ की योजना बनाई है। अगले वित्तीय वर्ष में गांवों में नाली, खडंजा, ठोस एवं तरल प्रबंधन के साथ सचिवालयों का निर्माण कराया जाएगा।
गांवों में बजट के अभाव में विकास कार्य अधर में अटके हुए थे। सबसे ज्यादा दिक्कत टूटी सड़कों व नालियों के कारण हो रही थी। जलभराव व गंदगी से लोग परेशान थे। हालांकि अब जिला पंचायत ने गांवों के विकास के लिए 55 करोड़ की योजना बनाई है। अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 में गांवों में सड़क, नाली और सफाई व्यवस्था के कार्य शुरू कराए जाएंगे। वहीं, सरकारी भवनों की देखरेख, सचिवालयों के निर्माण पर भी राशि खर्च की जाएगी।
जिला पंचायत राज अधिकारी शिव बिहारी शुक्ला ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में गांवों में होने वाले विकास कार्यों के लिए योजना तैयार की जा रही है। राज्य व केंद्र वित्त की राशि से करीब 55 करोड़ खर्च किए जाएंगे।