हापुड़ में 1. 11 करोड़ रुपये से शहर के दिल्ली और गढ़ रोड के मोहल्ले में सड़क-नालियों का जाल बिछाया जाएगा। नगर पालिका ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। मई में काम शुरू होने की उम्मीद है।
नगर पालिका द्वारा 1.11 करोड़ से दिल्ली और गढ़ रोड के मोहल्लों में सड़कों और नालियों का निर्माण कराया जाएगा। इनके बनने से करीब 800 परिवारों को लाभ मिलेगा।
नगर पालिका द्वारा 22.95 लाख से वार्ड नंबर दो के मोहल्ला लज्जापुरी में गली नंबर 10 से सात में रामप्रसाद से रंजीत के मकान तक, वेदप्रकाश वाली गली व हुशिया सिंह वाली गली में नाली व सीसी सड़क का निर्माण, 30.13 लाख से वार्ड नंबर सात के मोहल्ला प्रहलाद नगर में गंगा सीट कवर की दुकान से लेकर कैप्टन के मकान तक नाली व सीसी सड़क का निर्माण होगा।
24.18 लाख से मोहल्ला प्रहलाद नगर में सत्यप्रकाश के मकान से धर्मेंद्र के मकान तक और 23.79 से वार्ड नंबर 12 के मोहल्ला शिवगढ़ी में चामंड व आसपास की गलियों में नाली व सीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इन मोहल्लों में जलनिकासी की बड़ी समस्या है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह का कहना है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना अनुदान-37 से प्राप्त धनराशि से यह कार्य कराए जाएंगे।