जनपद हापुड़ में नगर पालिका ने 12 मोहल्लों में सड़कें व नालियां बनवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। करीब ढाई करोड़ की लागत से इनका निर्माण कार्य होगा। प्रक्रिया पूरी करने के बाद अगले माह से कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।
एक साथ कई मोहल्लों की सड़कों की सूरत बदलेगी। राज्य वित्त आयोग और बोर्ड फंड से यह विकास कार्य कराए जाएंगे। इसमें 19.37 लाख रुपये से मोहल्ला अर्जुननगर में गली नंबर तीन में नाली व इंटरलॉकिंग, मोहल्ला सोहनपुर सोटावाली में 14.61 लाख से विजयपाल के मकान से गोविंद के मकान तक नाली व सीसी सड़क निर्माण, 32.44 लाख से गौरव स्टेशनरी के पास से महामाई मंदिर तक हॉटमिक्स प्लांट से सड़क निर्माण का कार्य, 12.56 लाख से मीनाक्षी रोड पर विधायक विजयपाल आढ़ती के घर के आसपास की गलियों में नाली व सीसी सड़क, 20.31 लाख से दिल्ली रोड पर एनवाई सिनेमा वाला रास्ता बनेगा।
वार्ड नंबर 13 में 15.96 लाख से प्रदीप जाटव के घर से शेरू के घर तक नाली व इंटरलॉकिंग टाइल्स, 22.19 लाख से अपना घर कालोनी में राजेंद्र मित्तल के मकान से गुरुबख्श आदि तक नाली व सड़क, 30.56 लाख से मोहल्ला फूलगढ़ी में गूली चौराहे पर के आसपास की गलियां व नाले का निर्माण कराया जाएगा।इसके अलावा 39.03 लाख से मोहल्ला फूलगढ़ी में तीन गलियों, 10.58 लाख से मोहल्ला चमरी में विनोद सिंह के मकान से अनिल के मकान तक नाली व सड़क, 23.92 लाख से मोहल्ला, करीमपुरा में निर्माण कार्य और 9.44 लाख से मोहल्ला तगासराय में नाली व इंटरलाकिंग टाइल्स का निर्माण कराया जाएगा।
ईओ मनोज कुमार का कहना है कि 2.50 करोड़ से 12 मोहल्लों में निर्माण कार्य होगा। पालिका ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। नवंबर से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अन्य मोहल्लों के लिए भी प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं। आगामी बोर्ड बैठक में इनका प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य होंगे।