हापुड़ नगर पालिका द्वारा सड़कों व नालियों का निर्माण कराया जाएगा। जिसमे करीब 1.25 करोड़ रुपये की लागत लगेंगी। जिससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। लोगों की मांग पर इन सड़कों के टेंडर निकाले गए थे, निर्माण के लिए अब प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
पालिका के निर्माण विभाग द्वारा राज्य वित्त आयोग व बोर्ड फंस से यह कार्य कराया जाएगा। 32.07 लाख से मोहल्ला इंद्रगढ़ी, 39.07 लाख से मोहल्ला प्रह्लादनगर में नाली व इंटरलॉकिंग सड़क, 14.36 लाख से मोहल्ला आदर्श नगर में मोदीनगर मार्ग, 39.80 लाख से बुलंदशहर रोड आवास विकास कालोनी में सभासद मुशीर के मकान से मकसूद के मकान तक नाली व सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इन सड़कों व नालियों के बनने से लोगो को काफी लाभ मिलेगा। सड़कों के निर्माण से हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। ईओ मनोज कुमार का कहना है कि सभी कार्यों की टेंडर प्रक्रिया कराई गई है।