जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका क्षेत्र की नई आबादी में सैकड़ों मकान बनने के बाद भी यहां के लोगों को नगर पालिका स्तर से कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। अब तक न तो सड़कों का निर्माण हो सका है और न ही नालियां और अन्य मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिल पा रही हैं। ऐसी ही कई समस्याएं लोगों की परेशानियों का सबब बनी हैं।
नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर प्लॉटिंग की जा रही है। पुरानी आबादी से सस्ती जमीन मिलने के कारण मध्यम वर्गीय, निम्न मध्यम वर्गीय और गरीब तबके से जुड़े लोग इन स्थानों पर प्लॉट लेकर मकान बना लेते हैं। प्लाटिंग के दौरान सभी सुविधाएं देने का वादा किया जाता है लेकिन, बाद में कॉलोनाइजर इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं।
पालिका की नई आबादी में मकान बनने के बाद भी यहां के लोगों को नगर पालिका स्तर से मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। अब तक सड़कों व नालियां का निर्माण हो सका है। जलभराव और उबड़-खाबड़ सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हैं।
नगर पालिका चेयरमैन राकेश कुमार बजरंगी- ने बताया की आगामी बोर्ड बैठक में सभी वाडाँ के सभासदों से इस संबंध में चर्चा की जाएगी। नई कॉलोनियों के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।