जनपद हापुड़ में 17 जुलाई से 31 जुलाई तक जिले में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाना व आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। वहीं मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार ने अब सख्त रवैया भी अपनाया है।
सोमवार को सरस्वती बाल मंदिर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। विधायक विजयपाल आढ़ती ने प्रचार प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट को चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
एआरटीओ (प्रशासन) छवि सिंह व एआरटीओ (प्रवर्तन) ने कहा कि यातायात नियमों का पालक करने से सड़कों पर सुरक्षित सफर किया जा सकता है और जुर्माने से भी बचा जा सकता ।
यातायात क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने कहा कि नियमों के अनुसार ड्राइविंग की जाए तो दुर्घटनाओं में कमी आएंगी। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. राकेश सिंह, आशुतोष उपाध्याय, स्कूल प्रधानाचार्य सुनील शर्मा, रामआसरे तिवारी, सतेंद्र कुमार, उदय प्रताप सिंह, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।