जनपद हापुड़ में जिला मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने परिवहन विभाग के अधिकारियों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा पखवाड़े का भी शुभारंभ किया और हरी झंडी दिखाकर जागरूकता प्रचार वाहनों को रवाना किया।
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने एनएचएआई के अधिकारियों को हाईवे पर स्पीडोमीटर कैमरे लगाने, तेज गति से चलने वाले वाहनों के चालान बढ़ाने, ब्लैक स्पॉट पर पर्याप्त रोड साइन की व्यवस्था करने, सड़कों के किनारे झाड़ियों की सफाई कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जीवन को संरक्षित रखने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना जरूरी है। सुरक्षित जीवन के लिए सुरक्षित यात्रा जरूरी है। चार पहिए वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, दो पहिए चलाते समय हेलमेट, ट्रैफिक सिग्नल आदि नियमों का पूरी तरह पालन करें। डीएम ने जनपद के ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करने के निर्देश दिए।
परिवहन विभाग के अधिकारियों से तीन बार से अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को यातायात जागरूकता कार्यक्रम कराने, परिवहन विभाग को वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने, दुर्घटना में घायलों और मृतकों को दी जाने वाली सहायता राशि का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सभी थानाध्यक्षों को हादसे रोकने के लिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने और ई-रिक्शा का नियमानुसार संचालन कराए जाने के निर्देश दिए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) छवि सिंह ने महिलाओं के लिए ड्राइविंग प्रशिक्षण के संबंध में अवगत कराया। जिसके बाद जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने आंगनबाडी, रोजगार विभाग व अन्य संस्थाओं को परिवहन विभाग की मदद से अधिक से अधिक महिलाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एएसपी राजकुमार, यातायात सीओ वरुण मिश्रा, एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, यात्री व मालकर अधिकारी आशुतोष कुमार उपाध्याय, डीआईओएस पीके उपाध्याय, बीएसए रितू तोमर, एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार, बस ऑपरेटर यूनियन से वहाब चौधरी, दानिश चौधरी आदि मौजूद रहे।