हापुड़ में शासन के निर्देश पर चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सोमवार को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 50 वाहनों के चालान काटे गए हैं।
सोमवार को एआरटीओ प्रवर्तन रमेश चौबे ने शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु शहर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, गलत दिशा में वाहन का संचालन न करने के लिए जागरूक किया गया।
इसके अलावा अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के विरुद्ध चेकिंग अभियान एवं फोर लेन रोड ड्राइविंग के प्रति जागरूक करने के साथ कार्यवाही की गई। इसमें ओवरलोडिंग, बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट लगे 50 वाहनों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की गई। सड़क के किनारे खड़े वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाई गई।