हापुड़ – जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे द्वारा बैठक एजेंडे के बिंदुवार प्रस्तुतिकरण से हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों को यातायात नियमों के पालन को लेकर गंभीर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी सहित सभी सरकारी अधिकारी भी हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग सुनिश्चित करें, ताकि आम जनता के बीच सकारात्मक संदेश जाए।
हिट एंड रन मामलों पर विशेष फोकस
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि हिट एंड रन से जुड़े मामलों का डाटा उप जिलाधिकारियों से प्राप्त कर संबंधित लाभार्थियों को सरकार द्वारा नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाए।
स्कूल वाहनों की जांच अनिवार्य
श्री पांडेय ने जनपद के स्कूलों में चल रहे वाहनों की फिटनेस की गहन जांच के आदेश दिए और बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के संचालित वाहनों को लेकर संबंधित स्कूल प्रबंधनों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
ब्लैकस्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश
निजामपुर व ततारपुर ब्लैकस्पॉट्स पर साइनबोर्ड लगाए जाने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश अधिशासी अभियंता को दिए गए। साथ ही एनएचएआई को निजामपुर व ततारपुर बाईपास के समीप हाईवे पर स्पीड डिटेक्टर लगाने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किए गए, और पीडब्ल्यूडी द्वारा ब्लैकस्पॉट्स पर की गई कार्यवाही की रिपोर्ट साझा की गई। बैठक का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने प्रस्तुत किया।