हापुड़ में 1 जनवरी से 30 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता माह मनाया जा रहा है, इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।
जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से केन्द्र के 50 स्वयंसेवी युवाओं के साथ संवाद किया गया और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में विविध पक्षों पर उनके विचार आमन्त्रित किये गए। साथ ही युवा स्वयंसेवी के साथ अम्बेडकर चौराहा तक सड़क सुरक्षा रैली आयोजित की गयी।
इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के प्रभारी देवेन्द्र सिंह, टीएसआई ओमकार सहरावत, रोटरी क्लब अध्यक्ष अंकुर बाना आदि सम्मानित लोग उपस्थित थे। इन युवा स्वयंसेवियों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पैम्फलेट वितरित किये गये। इसी के साथ सड़क सुरक्षा हेतु प्रवर्तन कार्यवाही के अन्तर्गत बिना फिटनेस, बिना बीमा और एनजीटी के नियमों का उल्लघंन करने वाले 4 वाहनों के चालान किए गए और बिना हेल्मेट और सीट बैल्ट वाहन चलाने वाले 38 वाहनों का चालान किया गया।