जनपद हापुड़ में पिछले दिनों हुए मरम्मत कार्यों की जांच कराने की तैयारी है। इसके लिए सड़कों के नमूने लिए जाएंगे। इन मरम्मत कार्यों पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। पूर्वांचल के कई जिलों में सड़कों के नमूने फेल होने के बाद जिले में भी जांच होगी।
मार्गों में गड्ढों और सड़कों के टूटने के कारण स्थिति काफी खराब हो जाती है। जिस कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे मे इन सड़को के मरम्मत कार्यों पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। कई जिलों में सड़कों के नमूने फेल होने के बाद जिले में भी जांच होगी।
पिछले दिनों शासन ने हरदोई सहित 10 जिलों में नवनिर्मित सड़कों का औचक निरीक्षण कराया था, इसमें मानकों के अनुरूप कार्य न होने पर कई सड़कों के नमूने प्रयोगशाला की जांच में फेल हो गए थे। इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में हुए निर्माण व मरम्मत कार्यों की जांच कराकर नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।