हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड के मोहल्ला अर्जुननगर में समस्याओं का अंबार हैं। मोहल्ले में 20 साल से एक सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा है। मोहल्ले में सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है। जगह-जगह गंदगी फैली होने से लोगों में पालिका के प्रति रोष व्याप्त है।
स्वर्ग आश्रम की यह कॉलोनी काफी पुरानी है। यहां रहने वाले लोग जनसमस्याओं से जूझ रहे हैं। विकास कार्यों की स्थिति यह है कि 20 साल पहले एक सड़क काम अधूरा छोड़ दिया गया था। जो आज तक भी पूरा नहीं हो सका है। सफाई भी रोजाना नहीं हो रही है। पालिका के सफाईकर्मी कभी-कभी आते हैं। वो भी ढंग से सफाई नहीं करते हैं।
मोहल्ले में सफाई की व्यवस्था सही नहीं है। सड़कों और नालियों में गंदगी का अंबार लगा रहता है। रास्ते सही न होने के कारण यहां आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। बच्चे-बुजुर्ग ठोकर खाकर गिर जाते हैं। जिससे लोगों को परेशानी होती है। नगर पालिका द्वारा मोहल्ले में विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं।
पालिका ईओ/एसडीएम मनोज कुमार- ने बताया की मोहल्ले में जो भी समस्याएं हैं, उन्हें चिन्हित कर समय रहते दुरुस्त कराया जाएगा। लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।